Wednesday, March 12, 2025

राजस्व मंत्री ने देवांगन समाज को दिया सामुदायिक भवन, विधायक मद से 20 लाख की स्वीकृति

भवन निर्माण के लिए भी विधायक मद से 20 लख रुपए के राशि की स्वीकृति

Must Read

राजस्व मंत्री ने देवांगन समाज को दिया सामुदायिक भवन, विधायक मद से 20 लाख की स्वीकृति

नमस्ते कोरबा :- जिले का देवांगन समाज को लंबे समय से अपने सामुदायिक भवन का इंतजार था । समाज की मांग पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जमीन का आवंटन कर दिया है। भवन निर्माण के लिए भी विधायक मद से 20 लख रुपए के राशि की स्वीकृति दे दी है।

शहर के शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पीछे देवांगन समाज के सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन का आवंटन किया गया है। जहां समाज के लोगों को अपने सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने का एक बढ़िया विकल्प मिलेगा। स्थान शहर के समीप होने के कारण आस पास के देवांगन समाज के लोग यहां अपने कार्यक्रम आसानी से पूर्ण कर सकेंगे।

Read also :- कोरबा में चला पट्टा तिहार,गरीबों को मिला अपनी जमीन का अधिकार,हितग्राहियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह से कहा- पट्टा वाले भैया अब बेदखल होने का नहीं सताएगा डर  

उल्लेखनीय है कि देवांगन समाज के लोग के पास शहर के आसपास कोई सामुदायिक भवन नहीं था।

समाज के प्रतिनिधियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मुलाकात कर अवगत कराया था कि सामाजिक कार्यक्रमों को पूरा करने में देवांगन समाज के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें किराए पर भवन लेना पड़ता है, जिसमें आर्थिक व्यय तो होता ही है, साथ ही समाज का अपना कोई भवन नहीं होने की पीड़ा भी है।

राजस्व मंत्री अग्रवाल के संज्ञान में जैसे ही यह बात आई, उन्होंने तत्काल देवांगन समाज के भवन निर्माण के लिए विधायक मद से 20 लाख की स्वीकृति प्रदान कर दी। मंत्री ने कहा है कि देवांगन समाज के लिए सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। देवांगन समाज के लोगों में मंत्री की इस घोषणा के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।

वह खुद भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि अब तक वे नेताओं के चक्कर काटते रहे, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही थी। जबकि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उनकी यह मांग पूरी कर दी है। अब जल्द देवांगन समाज का सामुदायिक भवन आकर लेगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें इस खास खबर में 

कोरबा के इस गांव में पुरानी धारणा के चलते पिछले  150 साल से नहीं मनी होली,क्या है वजह देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -