Friday, February 7, 2025

शहर के फुटपाथ और पार्किंग पर अवैध कब्जा,त्योहारों के समय सड़क पर पैदल चलना होगा मुश्किल

Must Read

शहर के फुटपाथ और पार्किंग पर अवैध कब्जा,त्योहारों के समय सड़क पर पैदल चलना होगा मुश्किल

नमस्ते कोरबा :- नगर निगम के द्वारा नागरिक सुविधाओं को बढ़ाते हुए शहर में फुटपाथ का निर्माण किया गया है, लेकिन वर्तमान में इन स्थानों पर पूर्ण रूप से व्यापारियों का कब्जा है। शहर के कई स्थानों पर फुटपाथ की जगह कई दुकानें दिखाई देती हैं, तो कहीं पर सड़क किनारे दुकानदारों ने फुटपाथ पर ही कब्जा कर लिया है। यह क्रम सालों से चला आ रहा है। कई स्थानों पर दुकानदारों ने फुटपाथ को ही पार्किंग बना रखा है। यहां पर ग्राहक अपनी वाहन खड़ी करते हैं।

लंबे समय से कड़ी कार्रवाई न होने के कारण फुटपाथ पर कब्जा करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। शहर में सुगम यातायात व्यवस्था के लिहाज से फुटपाथ को खाली रहना चाहिए। शहर के किसी भी कोने में चले जाएं तो फुटपाथ केवल नाम के रह गए हैं। सुबह के समय खाली दिखने वाला फुटपाथ दोपहर और शाम होते तक भर जाता है।

जानकर हैरत होगी कि शहर में ठेले, पसरे, रेवड़ी की संख्या १८ हजार के करीब जा चुकी है। इसमें से करीब दो से तीन हजार पसरे सब्जी के हैं जो अलग-अलग बाजारों में लग रहे हैं, शेष ठेले व पसरे शहर की सड़कों, फुटपाथ और पार्किंग में लग रहे हैं। बीते कुछ महीनों से शहर में फल, सब्जी, नारियल पानी, मोबाइल एसेसरिज, चाय नास्ते, घरेलू साज सज्जा, आइसक्रिम, नॉनवेज, जूस, कपड़े समेत कई तरह के ठेलों की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है।

Read also :- कोरबा में चला पट्टा तिहार,गरीबों को मिला अपनी जमीन का अधिकार,हितग्राहियों ने राजस्व मंत्री जयसिंह से कहा- पट्टा वाले भैया अब बेदखल होने का नहीं सताएगा डर  

घंटाघर चौक से स्मृति उद्यान के सामने पार्किंग के लिए छोड़ी गई ८० फीट चौड़े पार्किंग में जूते-चप्पल, फल, जूस, नास्ता सेंटर संचालित हो रहे, गाडिय़ां सड़क पर खड़ी हो रही। स्मृति उद्यान से लेकर निगम के चार बड़े काम्पलेक्स के सामने पार्किंग में अधिक संख्या में फल व सब्जी ठेल लग रहे। पावर हाउस रोड से लेकर नहर चौक तक सड़क किनारे ठेलों की वजह से आएदिन जाम की स्थिति। ओवरब्रिज से लेकर पुराना बस स्टैंड तक भी अवैध ठेलों से बन रही जाम की स्थिति,

आगामी दिनों में दुर्गा पूजा,दशहरा सहित दीपावली एवं छठ पूजा के त्यौहार आने वाले हैं जिसके लिए खरीदारी हेतु सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ती है ऐसे में अगर समय रहते इन्हें व्यवस्थित नहीं किया गया तो प्रतिदिन दुर्घटना की संभावना बनी रहेगी एवं शहर के लोग अप्रत्याशित रूप से यातायात जाम का सामना करेंगे ,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद 

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में...

More Articles Like This

- Advertisement -