Thursday, November 21, 2024

प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में मनाई गई भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती

Must Read

प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में मनाई गई भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती

नमस्ते कोरबा:- भारत की पूर्व प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी स्व.श्रीमती इंदिरा गांधी जी की 107वीं जयंती जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित की गई। जहां सबसे पहले प्रियदर्शनीय इंदिरा जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर इंदिरा जी अमर रहे के नारे लगाए गए

तत्पश्चात स्व. इंदिरा जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुये पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि श्रीमती इंदिरा गांधी जी के दृढ़ निश्चय, साहसपूर्ण पहल और देशहित में सर्वोच्च त्याग एवं बलिदान के लिए उन्हें याद किया जाएगा। उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया 20 सूत्रीय कार्यक्रम का मुख्य ध्येय गरीब वर्ग के लोगों के जीवन स्तर में सुधार अत्यंत जनहितकारी पहल साबित हुआ।

महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि स्व. इंदिरा गांधी जी द्वारा देश की सर्वांगीण उन्नति, विकास, खुशहाली और देश की एकता एवं अखण्डता बनाये रखने के लिए उन आदर्शो की रक्षा के लिए तथा दुनिया में भारत को गौरवपूर्ण स्थान दिलाने के लिए अपनी पूरी शक्ति लगा दी। इन्ही आदर्शो पर हमारे गणतंत्र की एकता एवं अखण्डता टिकी हुई है।

सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कहा कि विश्व भर में लौह महिला कहलाई जाने वाली, दृढ निश्चय, साहस व अद्भुत क्षमता वाली, भारत की प्रथम व एक मात्र महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन, अपनी प्रतिभा व राजनीतिक दृढ़ता के लिए विश्वराजनीति के इतिहास में इंदिरा जी का नाम सदैव याद रखा जाएगा।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदिरा गांधी बीसवीं सदी के महानतम नेताओं में से थी उन्होंने संकटपूर्ण स्थितियों में देश का सफल नेतृत्व करके साहसी कदम उठाये। उन्होंने कहा कि इंदिरा जी के योगदान को उद्बोधन के माध्यम से बता पाना संभव नहीं है।

इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, सेवादल अध्यक्ष प्रदीप पुरायणे, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संतोष राठौर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मो. शाहिद, लक्ष्मी नारायण देवांगन, नरायण कुर्रे, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, गणेश दास महंत, सुनीता तिग्गा, रवि खुंटे, पार्षद सुखसागर निर्मलकर, अनुज जायसवाल, संतोष लांझेकर, एफडी मानिकपुरी, बद्री किरण, बसंत चंद्रा, बच्चू मखवानी, संजय शाह, शांता मंडावे, अश्वनी पटेल, द्रोपती तिवारी, कुंजबिहारी साहू, हाजी इकबाल दयाला,

शशी अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, जवाहर निर्मलकर, मुन्ना नारायण सिंह, के आर जांगड़े, गंगा यादव, हेमलता धीवर, त्रिवेणी मिरी, बी मिरी, दरोगा दास महंत, पी डी महंत एवं कार्यालय प्रभारी सुरेश अग्रवाल ने भी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर इंदिरा जी की शक्ति स्थल पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हे नमन किया गया।

Read more :- कोरबा के कटघोरा,दर्री,अजगरबहार और कोरबा तहसील के पच्चीस गाँव की जमीन खरीदी विक्री पर रोक

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,420SubscribersSubscribe
Latest News

पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में पिछले कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है दुर्घटनाग्रस्त कार

पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में पिछले कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है दुर्घटनाग्रस्त कार नमस्ते कोरबा : मानिकपुर...

More Articles Like This

- Advertisement -