
सोनी टीवी में गीत के लिए चयन हुई 10वीं की छात्रा शिवानी सरकार को स्कूल प्रबंधन ने 5000 एवं एल्डरमेन एस मूर्ति ने 2100 रूपये की नगद सहायता राशि प्रदान की!
नमस्ते कोरबा :-: स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल पंप हाउस में न. पा. नि. कोरबा के एल्डरमैन एस मूर्ति के मुख्य आतिथ्य एवं स्कूल के प्राचार्य श्री विवेक लांडे के अगुवाई में ध्वजारोहण का कार्यक्रम कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए बड़े ही सादगी से संपन्न हुआ,

सोनी टीवी में चयन हुई शिवानी सरकार को मुंबई जाने से पूर्व स्कूल प्रबंधन एवं एल्डरमैन द्वारा सहयोग राशि प्रदान की गई,इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शिवनारायण श्रीवास (मोनू), पूर्व पार्षद रामगोपाल यादव,SMDC के पूर्व सदस्य चंद्रशेखर पांडे,राजेंद्र जायसवार,रितेश कुर्रे मंदाकिनी चंद्रा,सुनीता केवट,राम कुमार साहू, राम कुमार चंद्रा, राम यादव,दीपेंद्र साहू, रतीलाल जांगड़े सहीत स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे!
