
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 61 आदर्शनगर कुसमुण्डा में विधायक मद से 08 लाख 04 हजार रूपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 60 गेवरा चौक के पास महापौर मद से 04 लाख 41 हजार रूपये की लागत से शौचालय व यूरिनल का निर्माण तथा वार्ड क्र. 60 गेवरा कबीर चौक के पास महापौर मद से 03 लाख 96 हजार रूपये की लागत से शौचालय व यूरिनल का निर्माण किया गया है। आज विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर एवं महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने इन तीनों विकास कार्यो का लोकार्पण किया तथा इन्हें जनता की सेवा में समर्पित किया। इस अवसर पर दिए गए अपने उद्बोधन में विधायक श्री कंवर ने कहा कि नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं, निगम क्षेत्र के 08 वार्ड मेरे कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं, मेरा निरंतर प्रयास है कि इन वार्डो में जनता की मांग व आवश्यकता के अनुरूप विकास कार्य कराए जाएं, यहां के नागरिकों ने विधायक मद से सामुदायिक भवन निर्माण की मांग मुझसे की थी, उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए आज यह सामुदायिक भवन जनता की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता के हित में लगातार नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है ताकि लोगों का जीवन स्तर उठे, उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो। इस अवसर पर महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के निरंतर मार्गदर्शन में क्षेत्र का विकास तेजी के साथ किया जा रहा है, सड़क, पानी, बिजली जैसी महत्वपूर्ण आवश्यकताओं को पूरा करने के साथ-साथ राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल द्वारा शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हमें प्रसन्नता है कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल जैसा मार्गदर्शक हमें प्राप्त हुए हैं, जिनके लगातार प्रयासों से बरसों की समस्याएं दूर हुई हैं तथा कोरबा नगर निगम क्षेत्र ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण कोरबा जिले की दशा व दिशा बदली है। उन्होने कहा कि विधायक मद से सामुदायिक भवन का निर्माण एवं मेरे महापौर मद से शौचालय एवं यूरिनल की सुविधा आज यहां के नागरिकों को मिली है, जिसके लिए मैं उन्हें बधाई देता हूॅं। इस अवसर पर सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी ने भी उद्बोधन दिया तथा कोरबा नगर निगम क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल व महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद को धन्यवाद दिया।








