*रोटरी क्लब कोरबा द्वारा कृत्रिम हाथ पैर निशुल्क प्रत्यारोपण शिविर का हुआ शुभारंभ*आज कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं सांसद ज्योत्सना महंत द्वारा किया गया शिविर का शुभारंभ ।
नमस्ते कोरबा :- ऊर्जा नगरी कोरबा में रोटरी क्लब ऑफ कोरबा द्वारा आयोजित परनिःशुल्क कृत्रिम प्रभा फुट प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ माननीय कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद ज्योत्स्ना महंत,महापौर राजकिशोर प्रसाद,सभापति श्यामसुंदर सोनी अग्रवाल सभा अध्यक्ष श्रीकांत बुधिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलित किया गया पश्च्यात सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ किया गया, उसके पश्चात स्वागत उद्बोधन रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष साकेत बुधिया ने किया,
इस शिविर की रूपरेखा के बारे में सहयोगी संस्था रोटरी क्लब बिलासपुर के सदस्य पवन नलोटिया ने पूरे शिविर के बारे में जानकारी दिए एवं माननीय मंत्री के आशीर्वाद से यह पुनीत कार्य का शुभारंभ होने जा रहा।उन्ही के प्रयास से आज निःशकतो के लिये यह महायज्ञ सार्थक हुआ।इसके लिये उन्हें बहुत-बहुत बधाई साधुवाद दिया, कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए के सांसद जोत्सना महंत का उद्बोधन हुआ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की मुझे भी नया जीवन मिला है शायद यह जीवन मुझे विकलांग लोगों की सहायता करने के लिए मिला इसलिए मेरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने मुझे सांसद बनाए हैं ताकि मैं उनकी हमेशा सेवा के लिय हमेशा तत्पर रहूं। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जयसिंह अग्रवाल ने अपना उद्बोधन भाषण में कहा की रोटरी क्लब कोरबा, रोटरी क्लब बिलासपुर एवं विकलांग चेतना परिषद के सदस्यों से संयुक्त रूप से मेरी मुलाकात विगत 4 महीने पूर्व हुई थी तभी मैंने इन्हें आश्वासन दिया था यह कार्यक्रम कोरबा में होना चाहिए इस पर आप पहल करें मैं हर सम्भव साथ रहूंगा, माननीय मंत्री ने रोटरी क्लब कोरबा, विकलांग चेतना परिषद, एवं रोटरी क्लब बिलासपुर की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं यह कहा कि या संस्था समाजिक कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है आगे जो भी इस तरह का शिविर का आयोजन होगा मैं और हमारे क्षेत्र के सांसद महोदय हमेशा सहयोग के लिए आगे रहेंगे।मंच का संचालन पी.पी. सिंग ने किया। इस बीच शिविर के प्रोजेस्ट चैयरमेन रोटे संजय बुधिया ने भी मंत्री जी को साधुवाद दिया और आगे भी इस तरह का सहयोग मिलता रहे ऐसी कामना किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किया गया आभार प्रदर्शन रोटरी क्लब के सचिव नितिन चतुर्वेदी ने दीया । मंच में रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष रोटे हमीदा सिद्दिकी,रोटे नीरू विष्ट विकलांग चेतना परिषद से मदन मोहन अग्रवाल,हरीश परसाई भी उपस्थित थे,अंत में मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक महिला को व्हीलचेयर प्रदान किया कार्यक्रम समाप्त होने के पश्चात शिविर का निरीक्षण सांसद एवं मंत्री आदि अतिथियों ने किया गुजरात से आए प्रभा फूड के विशेषज्ञ डॉ विजय नायक से संपर्क किया विजय नायक ने उन्हें बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।शिविर के पूरी व्यवस्था में भारत स्काउट के टीम,पैरा मेडिकल की टीम ओर जोरशोर से लगे थे।
रोटरी क्लब सभी सदस्य ,प्रेस क्लब के सदस्य,निगम अधिकारी, शासन प्रशासन के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हुए। उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी रोटे पारस जैन ने दिया