Saturday, November 22, 2025

*राशन दुकान में किए गड़बड़ी की राशि शासन पर लौटना पड़े इसलिए संबंधित व्यक्ति कर रहा है बहानेबाजी*

Must Read

नमस्ते कोरबा :-: गौरतलब है कि जिले में संचालित जो सरकारी राशन की दुकानों में गड़बड़ी मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी ने 50 लाख का आरआरसी जारी करते हुए राशि जमा करने नोटिस जारी किया है; शहरी क्षेत्र की दो दुकानों के लिए वसूली प्रकरण भेजा गया है जिनमें मुख्य रुप से तुलसी नगर यानी साकेत नगर में एकता स्व सहायता समूह के नाम से संचालित सहकारी उपभोक्ता भंडार के संचालक श्रीमती शशि रानी विकृत आकाश खत्री पर सरकारी चावल को बेचकर 20 लाख 72 हजार ₹597 का गबन करने का आरोप है , जिसमें जांच के बाद उपभोक्ता भंडार में चावल स्टॉक कम होने पर खाद्य विभाग ने गड़बड़ी की सूचना एसडीएम कार्यालय को दी थी गड़बड़ी उजागर होने के बाद दुकान संचालक श्रीमती शशि रानी को हटाकर दूसरे को दे दिया गया है; इस कार्यवाही से डरकर संचालिका शशि रानी एवं उसके परिवार के द्वारा खाद्य विभाग के ऊपर में झूठे आरोप लगाकर फिर दुकान आवंटन कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा है इतना ही नहीं उनके द्वारा विभिन्न सोसायटीओं के अन्य संचालकों पर भी अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है कि आप लोगों की वजह से मेरी सोसाइटी बंद हुई है सबको देख लूंगा या कभी बीमारी का बहाना बनाया जा रहा है; कार्यवाही से बचने के लिए उनके द्वारा अनशन तक का सहारा लिया जा रहा है, उक्त व्यक्ति परिवार सहित कई बार अनशन पर भी बैठ चुका है यहां तक की फर्जी तरीके से शपथ पत्र देकर भी आगे ऐसा नहीं करने की दुहाई दे रहा है, संचालक के द्वारा किए जा रहे कृत्य से यह प्रतीत होता है कि वह गबन की राशि सरकार को वापस करने की मंशा नहीं रखते

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने की कोशिश

रिस्दी,बालको मार्ग की बदहाल सड़क पर युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, एक दिवसीय धरना प्रदर्शन से प्रशासन को जगाने...

More Articles Like This

- Advertisement -