
कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद ने अमोघ बापट के पिता श्री प्रशांत बापट के एचटीपीपी कालोनी दर्री अन्नपूर्णा विहार स्थित उनके आवास पर पहुंचकर अमोघ बापट के परिजनों कों ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार परिजनों के साथ है। इस अवसर पर महापौर राजकिशोर प्रसाद के साथ नगर निगम के दर्री जोन के प्रभारी बच्च्न शर्मा, पार्षद सुनील पटेल, पार्षद रोपा तिर्की, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, युवा कांग्रेस के सचिव विवेक श्रीवास, महामंत्री सिमरन गार्डिया, दर्री ब्लॉक कांग्रेस के सचिव नार्मन बांधे, महासचीव मोनू ठाकुर एवं पूर्व सैनिक राम कुमार राठौर उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने दिवगंत सैनिक स्व. अमोध बापट 27 वर्ष के माता-पिता एवं परिजनों को दूरभाष के माध्यम से शोक संवेदना व्यक्त किया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इस हादसा को अत्यंत दुखद एवं छत्तीसगढ़ राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि इस घटना में जान गंवाने वाले सैनिक के परिजनों के प्रति मेेरी एवं प्रदेश कांग्रेस सरकार की संवेदनाएं है और जो घायल है उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।







