

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल व उनके पुत्र रिशु अग्रवाल ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया व मनोबल प्रदान किया। बुधवारी बाईपास मार्ग में स्थित सेवा हॉस्पिटल के शुभारंभ में पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा किये जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्यो के बारे में जानकारी ली व ग्राम गिरारी में संस्था द्वारा संचालित अपना घर सेवा आश्रम की जानकारी लेते भविष्य में हर सम्भव मदद की बात कही। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रिशु अग्रवाल उपस्थित रहे।








