Wednesday, July 30, 2025

* राजश्री गुटखा लूट मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

Must Read

24 जनवरी को राजश्री गुटखे से भरे हुए ट्रक के लूट की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महंगे गुटखे को सस्ते में पाने के लालच में डीलर ने लुटेरों से गुटखे से भरा हुआ ट्रक लुटवाया था। पुलिस ने पूरा गुटखा समेत 25 लाख का माल बरामद कर 6 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।ज्ञात हो कि 24 जनवरी की सुबह बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी क्षेत्र में स्थित राजश्री गुटखे की फैक्ट्री से 407 वाहन में माल लाद कर चालक कोरबा में डिलवरी देने जा रहा था। जब गाड़ी तोरवा थाना क्षेत्र के धुमा पहुँची थी तभी नीली बत्ती में सवार वाहन में 5 युवक पहुँचे और ओवरटेक कर के 407 को रोक लिया। और ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुए अपने साथ उसे बैठाकर ले गए।इसके साथ ही लुटेरों का एक साथी अपने साथ 407 चला कर ले गया। ड्राइवर को लुटेरे रायपुर हाइवे पर छोड़ कर फरार हो गए। ड्राइवर ने इसकी सूचना तोरवा थाना में पहुँच कर दी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर समेत सभी पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे। एसएसपी ने घेरा बन्दी कर आरोपियो को पकड़ने के निर्देश दिए। जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस के दबाव के कारण लुटेरों ने मस्तूरी थाना क्षेत्र के जयराम नगर से लगे बोरसी के पास ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। पर जाने से पहले दूसरे वाहन में माल लाद कर फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियो की तलाश में जुटी हुई थी तभी पुलिस को सूचना मिली कि लुटे गए माल को लिंगियाडीह निवासी राकेश मौर्य ने खरीदा है।पुलिस ने पवन मौर्य को गिरफ्तार कर जब गुटखे को बरामद किया तब सारी कहानी सामने आ गयी। लिंगियाडीह निवासी पवन मौर्य जनरल स्टोर का संचालक हैं। उसने गुटखे में होने वाले प्रॉफिट औऱ जल्द से जल्द माल खपत होने के चलते लूट के पूर्व आरोपियों के साथ गुटके से भरे ट्रक को लूटने की योजना बनाई थी। तारबहार थाना क्षेत्र में मिट्टी तेल चोरी व लूट की घटना में शामिल 5 आरोपियों को उसने डेढ़ लाख में ट्रक लूटने का ठेका दिया था।खरीदार को गिरफ्तार कर माल जब्ती के बाद लुटेरों की तलाश में तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक लगे हुए थे। इसी बीच उनके टीम के सदस्य गोविंद शर्मा व संजीव जांगड़े को अपने मुखबिरों से सूचना मिली कि खरसिया में लूट के 5 आरोपी छुपे हुए हैं। जिसके बाद उनकी टीम ने खरसिया से 5 लुटेरो को भी गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी:-1-पवन मौर्य पिता रमेश मौर्य उम्र 32 वर्ष निवासी लिंगियाडीह (खरीददार)2- मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद यूसुफ उम्र 32 वर्ष सिरगिट्टी3-शेख साहिल पिता शेख समीर उम्र 30 साल लिंगियाडीह4- राकेश नायडू पिता कृष्णा राव नायडू उम्र 31 वर्ष टिकरापारा उम्र5- राघव सोनी पिता श्री राम स्वरूप सोनी उम्र 35 वर्ष अटल आवास सरकण्डाप्रकरण में लूट के सामान की बरामदगी:-1- सफेद रंग की महिंद्रा केयूवी-100 कार2-6 नग मोबाईल फोन3- सफेद रंग की स्वराज माजदा4- स्लेटी रंग की टाटा 4075-राजश्री गुटखा 140 पैकेट बड़ा एवम 35 बोरी तम्बाखू कीमत 25 लाख

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -