
आज शिवरात्रि के अवसर शिवजी का अभिषेक किया गया एवं जरूरतमंदों को अमूल दूध का पैकेट वितरण किया गया इस अवसर पर समिति के संरक्षक सुखीराम जांगड़े जी ,सुधीर शर्मा जी अध्यक्ष विकास डालमिया जी, उपाध्यक्ष श्रीकांत मांझी जी, सचिव बुद्धेश्वर चौहान जी, कोषाध्यक्ष लल्लन ठाकुर जी, सह सचिव तुलसी केवट, प्रभारी नजमा , सुकांति वैष्णव, गायत्री चंद्रा, बिंदु साह, रेनू साहू एवं संगठन के सदस्य उपस्थित थे।