Monday, December 29, 2025

*मासूम बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ,गांव से कुछ दूर में मिले मासूम के टुकड़े,सैकड़ों पुलिस जवान जंगल में कर रहे सर्चिंग*

Must Read

:- गरियाबंद वन परिक्षेत्र इलाके से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जंगली तेंदुआ एक मासूम को उठाकर ले गया है,सैकड़ों पुलिस जवान जंगल में सर्चिग कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार घटना गरियाबंद जिले के बमनी गांव की बताई जा रही है,पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव से कुछ दूर में मासूम के अंग के टुकड़े मिले हैं,उक्त घटना गरियाबंद के बमनी गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी और एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं,बमनी गांव की 9 साल की बच्ची रानी कमार को तेंदुआ उठाकर लेने की घटना आने के आसपास के इलाखे में दहशत का माहौल बना हुआ है,वहीं मौके पर डॉग स्कॉयड की टीम के साथ पुलिस और वनकर्मी देर शाम तक छानबीन करते रहे।

17 अगस्त की शाम रानी अपने पड़ोस के अन्य बच्चों के साथ घर से बाहर खेल रही थी,तकरीबन शाम 7 बजे के आसपास बच्चों की चीखने की आवाज आई,परिजन निकलते उससे पहले बच्ची गायब हो गई थी। परिजन उसकी तलाश दो दिनों तक करते रहे,गुरुवार को गरियाबंद सिटी कोतवाली में गुम होने की शिकायत दर्ज कराया गया,तब जाकर पुलिस की टीम ढूंढने निकली। आला अफसरों के आलावा 40 जवान दोपहर 11 बजे से डॉग स्क्वायड टीम के साथ ढूंढना आरम्भ किया,शाम ढलने से पहले बमनी गांव से 300 मीटर दूर स्थित लगे जंगल में बच्ची के शव के अवशेष मिले,यह गांव गरियाबंद मूख्यालय से 7 किमी.दूरी पर मौजूद है। घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी सूखनन्दन राठौर ने किया है,उन्होंने जंगली जानवर द्वारा बच्ची पर हमला करने की संभावना जताई है। पैरों के निशान और आसपास मौजूद इसके कुछ साक्ष्य भी मिले हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,380SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया 

कांग्रेस कार्यालय कोरबा में कांग्रेस पार्टी के 140 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 141वां स्‍थापना दिवस मनाया गया नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -