Saturday, October 25, 2025

*माओवादियों ने पक्की सड़क मार्ग में लगाया बड़ा पोस्टर बैनर राजापड़ाव क्षेत्र एक बार फिर दहशत में*

Must Read
गरियाबंद :: माओवादियों ने पक्की सड़क मार्ग में लगाया बड़ा पोस्टर बैनर राजापड़ाव क्षेत्र एक बार फिर दहशत में
मैनपुर,, विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापडा़व क्षेत्र पक्की सड़क मार्ग कोकड़ी से महज 3 किलोमीटर की दूरी में पेट्रोलिंग कैंप के समीप ही माओवादियों के द्वारा पेड़ गिरा कर उसमें बड़ा वाला लाल बैनर मे सफेद अक्षरों से लिखा बैनर और पाम्पलेट चस्पा किया गया है। इसके अलावा पूरे पक्की सड़क मार्गों में सफेद कलर के पाम्पलेट जगह-जगह बिखरा हुआ है। मध्य रात्रि में बैनर पोस्टर चस्पा किया गया होगा ऐसा प्रतीत हो रहा है। चारों तरफ से आवाजाही बिल्कुल बंद है हो गई है। अनजाने में कोई सफर करते हुए उस स्थान पर पहुंच जाने से उल्टा पाँव गाड़ी मोड़ कर वापस जाने लगे हैं। पूरे क्षेत्रों में दहशत और डर का माहौल है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी इसी सीजन में कोकड़ी पुलिया के समीप माओवादियों ने पोस्टर बैनर चस्पा करते हुए क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति होने का आभास कराया था।
ज्ञात हो कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी की ओर से बैनर और पाम्लेट में लिखा हुआ है 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अमर शहीदों का स्मारक सभाओं का आयोजन एवं अमर शहीदों के अरमानों को पूरा करने का शपथ हो,,, फाँसीवादी समाधान प्रहार दमन अभियान को हरायेगें कामरेड हरी भूषण, कामरेड भास्कर, कामरेड सोमाजी, कामरेड रविंद्र,कामरेड सतीश, कामरेड निर्मला शहीदों को जोहार किया गया है।

गरियाबंद से दीपक गर्ग की रिपोर्ट

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,160SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -