
जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा कुसुम द्विवेदी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के साथ जिला कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के साथ सौजन्य मुलाकात करते हुए जिले में उनका स्वागत किया गया,
मुलाकात में महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, राजमती यादव, झल कुंवर ,तुलसी केवट, मीरा अग्रवाल, गौरी चौहान, मुन्नी नायक, शालिनी गभेल ,लक्ष्मी महंत, सीमा उपाध्याय, माधुरी ध्रुव, गीता महंत, सपना बन वाले एवं सभी महिला कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे ,







