नमस्ते कोरबा :-: बाल्को रिश्दी के बीच सड़क दुर्घटना में एक ठेका श्रमिक की आज शाम मौत हो गई । मृतक का नाम समरजीत सिंह बताया जा रहा है जो फीडबैक कंपनी का था और 540 MW में हाइड्रा ऑपरेटर पर कार्यरत बताया जा रहा है । मृतक जनरल शिफ्ट में छूटने के बाद रामपुर हाउसिंग बोर्ड अपने घर जा रहा था । जानकारी तक दुर्घटना के कारणों का पूरा पता नही चला है ।घटना की सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस घटना स्थल के लिये रवाना हो गई ।
More Articles Like This
- Advertisement -







