छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल की सुरक्षा में तैनात उनके पीएसओ ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है।
सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। तैनात पीएसओ का नाम आरक्षक विशंभर राठौर बताया गया है। उसने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। हालांकि आरक्षक ने खुदकुशी क्यों की है, फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सर्विस रिवाल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से भी चर्चा नहीं हो पाई है। बहरहाल मामले की जांच के बाद ही वास्तविकता का पता चल सकेगा। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री अग्रवाल के साथ ही उनका पूरा स्टाफ हतप्रभ है, क्योंकि बृजमोहन अग्रवाल की टीम में इस तरह की यह पहली घटना है।
Must Read
- Advertisement -
More Articles Like This
- Advertisement -







