नमस्ते कोरबा:-: युवा कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ प्रदेश सह-सचिव रूबी तिवारी जी का जन्म दिवस अत्यंत हर्ष उल्लास एवं धूमधाम से बालकों स्थित सिविक सेंटर में मनाया गया
युवा नेता नौशाद खान जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस प्रदेश सह-सचिव रूबी तिवारी जी का जन्मदिवस मनाया गया इस अवसर पर समस्त युवा कांग्रेस बालकों की टीम उपस्थित थी ।
तथा मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी सुखीराम जांगड़े जी ,श्रीकांत मांझी जी, लल्लन ठाकुर जी, बुद्धेश्वर चौहान जी, एवं युवा कांग्रेस की ओर आकाश गोयल एवं उनकी टीम तथा एनएसयूआई नगर अध्यक्ष आवेश खान एवं उनकी टीम उपस्थित थे








