
आज दिनांक-3/8/2021 शासकीय प्राथमिक शाला सेक्ट5 में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें पार्षद-लोकेश चौहान ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर एव्म बच्चो को मास्क और हाथ को सेनिटाइजर कर टॉफी वितरण कर शाला प्रवेश कराया,इस मौके पर पार्षद-लोकेश चौहान ने सभी बच्चो को पुस्तक वितरण किया व कहा कि सभी बच्चो को समय का सदुपयोग करते पढ़ाई करे, व कोरोना नियमो पालन करने के लिए कहा,एक बेंच में केवल एक बच्चो को बैठने की बात कही एव्म बाहर निकलते समय बच्चे झुंड बना कर न निकले ,बाहर निकलते वक्त सोशल डिस्टेंस नियमो का पालन करे,,साथ ही साथ बच्चो के स्मार्ट क्लास हेतु डिजिटल प्रोजेक्टर का उद्धघाटन किया,,जिसमे बच्चो को नई तरीके से सिखने को मिलेगा,एव्म स्कूल परिसर में फलदार पौधा रोपड किया गया,साथ ही स्कूल के नोडल अधिकारी एव्म शासकीय कन्या विद्यालय की प्रचार्य श्रीमती- एन. तिवारी मैडम जी ने भी बच्चो को नियमित पढ़ाई करने एव्म बच्चो को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया,,इस कार्यक्रम में पार्षद-लोकेश चौहान,प्रमुख रूप से संकुल प्रभारी-कुंभकार सर्,शासकीय कन्या विद्यालय की प्रचार्य-श्रीमती एन तिवारी, चन्द्रेश सर,प्रधान पाठक-रथ राम देवांगन ,सहायक शिक्षिका- विनीता तिवारी,दीपा मिश्रा, शिखा पांडेय,श्रद्धा साहू, सोनी मैडम, वैष्णव मैडम एव्म स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद थे








