Saturday, October 18, 2025

पत्रकार फ्रंट लाईन वर्कर: करीब दो सौ पत्रकारों और उनके परिजनों का हुआ कोविड टीकाकरण प्रेस क्लब में लगा टीकाकरण शिविर, 18-44 आयु वर्ग के लोगों को लगी वेक्सीन

Must Read
नमस्ते कोरबा :: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के पत्रकारों को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित करने के बाद आज कोरबा जिला मुख्यालय में करीब 200 पत्रकारों और उनके परिजनों को कोरोना से बचाने के लिए टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीबी बोर्डे के मार्गदर्शन व कोरबा प्रेस क्लब के सहयोग से 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों का टीकाकरण प्रेस क्लब तिलक भवन में कराया गया। कोविड वैक्सीनेशन कराने के लिए उत्साहपूर्वक लोगों ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ यहां पहुंचकर कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए टीका लगवाया।
सोमवार को आयोजित टीकाकरण शिविर में करीब 200 लोगों ने टीका लगवाया जिसमें प्रेस क्लब के सदस्य, उनके परिजन व मीडिया कर्मी लाभान्वित हुए। पे्रस क्लब अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जायसवाल और अन्य पदाधिकारियों ने इस टीकाकरण शिविर के लिए प्रशासन का आभार भी जताया। इस शिविर को सफल बनाने में प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कर्मियों प्रमुख रूप से शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी अशोक सिंह, श्रीमती जागेश्वरी नायक, श्रीमती पुष्पा मिरी ने सहयोग दिया। आज के शिविर में उप संचालक जनसंपर्क श्री जे. नागेश, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुमार पुष्पेश, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य पद्माकर शिंदे ने पहुंचकर अवलोकन भी किया व मार्गदर्शन दिया।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन*

*बालको ने 'स्वर' हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड...

More Articles Like This

- Advertisement -