नमस्ते कोरबादर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एचटीपीपी कालोनी के बंद आवास के समीप लाश मिलने से कालोनी में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना ले बाद दर्री पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक आज एचटीपीपी दर्री कालोनी आवासीय परिसर कैलाश विहार के बंद मकान के सामने एक युवक की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।अलसुबह मॉर्निग वाल्क में निकले कुछ लोगो की नज़र मकान क्रमांक f/972 के बाड़ी में बेसुध अवस्था मे जमीन में लेटे हुए युवक पर पड़ी।पास जाकर देखने पर उक्त युवक मृत अवस्था मे पाया गया।
बहरहाल अज्ञात शव मिलने की सूचना पर दर्री थानां प्रभारी द्वारा पुलिस पार्टी को घटनास्थल भेज दिया गया है। घटना के बाद सीएसईबी में पदस्थ सिक्युरिटी गार्ड के गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं।