नमस्ते कोरबा :- ट्रांसपोर्ट नगर मुख्य मार्ग से प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम जाने वाली मार्ग के दोनों ओर खड़ी गाड़ियों की वजह से आवागमन बाधित हो रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार नगर निगम को विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडे के द्वारा नगर निगम के अधिकारियों एवं यातायात प्रभारी डीएसपी परिहार एवं विभाग के जवानों द्वारा मुख्य मार्ग पर खड़ी गाड़ियों को हटवाया गया, आयुक्त प्रभाकर पांडे के द्वारा दुकानदारों को कड़े शब्दों में समझाइश दी गई थी दुकान के सामने बेतरतीब रूप से वाहन खड़ा ना करें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की गई जाएगी

आयुक्त प्रभाकर पांडे ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में गाड़ियों की पार्किंग के स्थान पर अवैध कब्जा हो गया है जिसे हटाने किया निर्देश अधिकारियों को दिया गया है और दुकानदारों को भी समझाइश दी गई है कि सड़कों पर वाहन ना खड़ा करें ऐसे में भी अगर दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो उनका गुमास्ता लाइसेंस रद्द कर दुकान को सील करने की कार्यवाही की जाएगी,