
नमस्ते कोरबा :-: सड़क दुर्घटना का यह मामला मानिकपुर चौकी अंतर्गत ग्राम दादरखुर्द चौक के पास का है, हादसे के दौरान अनिल महंत नामक एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई ।मृतक मुड़ापार का निवासी था जो किसी काम से दादर गया हुआ था। अपना काम संपन्न कर जब वह घर लौट रहा था तभी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।