Thursday, July 31, 2025

जिला कांग्रेस के द्वारा किसानों के समर्थन में दर्री ब्लॉक के ग्राम चोरभट्टी से निकाली गई पदयात्रा

Must Read
नमस्ते कोरबा ::छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में केंद्र के मोदी सरकार द्वारा पारित कृषि एवं मजदूर विरोधी तीन काले कानून के विरोध में दर्री ब्लाक के अंतर्गत ग्राम चोर भट्टी से पदयात्रा निकाली गई केंद्र की भाजपा सरकार 3 किसान विरोधी बिल पास करके हरित क्रांति को विफल करने की साजिश कर रही है जिसके विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में किसानों और खेतिहर मजदूर इन कठोर कानूनों का विरोध कर रहे हैं किंतु केंद्र सरकार किसानों पर लाठियां बरसा कर उनकी आवाजों को कुचलने का प्रयास कर रही है जिसका कांग्रेस सदन से सड़क तक लड़ाई लड रही है
इसी परिपेक्ष में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में उपरोक्त बिल का विरोध करते हुए पद यात्रा निकालकर किसान विरोधी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया
केंद्र के इस फैसले का चौतरफा देश में विरोध हो रहा है इस विधेयक से मंजू व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जाएगी आज मंडियों के वर्तमान प्राणी से उत्पाद बेचकर किसान खुशहाल जिंदगी जी रहा है कृषि क्षेत्र से जुड़े तीनों विधायकों को लाने की जो साजिश की गई उसे भाजपा का गांव गरीब और किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है कांग्रेसमें कृषि और किसानों के हित में इस मसले पर मोदी सरकार का जबरदस्त विरोध किया है और आगे भी पूरी पार्टी देश के किसानों के साथ खड़ी रहेगी इस विधेयक के दूरगामी परिणाम किसानों के अधिकतर होने वाले हैं यह एक तरह के परंपरागत कृषि क्षेत्र में बड़े उद्योगपतियों पदार्पण की आहट है भाजपा की मोदी सरकार देशभर के किसानों के साथ छल कर रही है सस्ता डीजल शक्ति रासायनिक खाद और उत्तम क्वालिटी के बीच सहित किसानों की आय दोगुनी करने का वादा अब तक पूरा नहीं हुआ है अब मोदी सरकार के द्वारा लाए गए तीन काले कानून किसानों के लिए काला पानी की सजा का पदयात्रा में प्रमाण है जिसमें किसान सिर्फ फसल उगा है और फायदा पूंजी पतियों को मिलेगा इस काले कानून के विरोध में कई किसानों ने अपने प्राणों की आहुति तक दिला दी इसके बावजूद भी मुझे सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी दुर्भाग्य है इस देश का आज हमारा देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद पर टिकी है और सरकार द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है यह निंदनीय है

इस पदयात्रा में महापौर राज किशोर प्रसाद ,श्यामसुंदर सोनी ,सुरेंद्र जायसवाल, सपना चौहान , कुसुम द्विवेदी, अर्चना उपाध्याय ,ध्रुव पाल कंवर, रेखा त्रिपाठी ,गीता गवेल ,सरस्वती कंवर, राजेंद्र सिंह ठाकुर आशीष अग्रवाल ,आरिफ खान, भुनेश्वर दुबे, राजमती यादव ,अमृता निषाद ,शशि अग्रवाल ,लक्ष्मी महंत, ममता अग्रवाल, बनवारी आदित्य तारकेश्वरी शर्मा, एवं किसान साथियों ,पार्षद ,एल्डरमैन, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, सेवादल ,एनएसयूआई एवं कांग्रेस जनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा के CSEB चौक पर सड़क के बीचों-बीच खंभा,हर दिन हादसे का डर,जिम्मेदार बेखबर!

कोरबा के CSEB चौक पर सड़क के बीचों-बीच खंभा,हर दिन हादसे का डर,जिम्मेदार बेखबर! नमस्ते कोरबा : कोरबा के व्यस्ततम...

More Articles Like This

- Advertisement -