
नमस्ते कोरबा :: जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा के मीडिया प्रभारी पीयूष पांडेय ने श्रावण मास के प्रारंभ और प्रथम सोमवार के प्रारंभ होने पर जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
जिला मीडिया प्रभारी ने कहा श्रावण माह की शुरुआत हो गई है। सोमवार को पहला सावन सोमवार है। प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के निमित्त व्रत किए जाते हैं। इस मास में शिव की पूजा का विशेष विधान है। कुछ भक्त तो पूरे मास ही भगवान शिव की पूजा-आराधना और व्रत करते हैं। अधिकांश व्यक्ति केवल श्रावण मास में पड़ने वाले सोमवार का ही व्रत करते हैं। श्रावण मास के सोमवारों में शिव के व्रतों, पूजा और शिव जी की आरती का विशेष महत्त्व है। शिव के ये व्रत शुभदायी और फलदायी होते हैं। इन व्रतों को करने वाले सभी भक्तों से भगवान शिव बहुत प्रसन्न होते हैं। यह व्रत भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए किए जाते हैं। व्रत में भगवान शिव का पूजन करके एक समय ही भोजन किया जाता है। व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती का ध्यान कर ‘शिव पंचाक्षर मन्त्र’ का जप करते हुए पूजन करना चाहिए।







