नमस्ते कोरबा:- कोरबा क्षेत्र के तीन लोगों ने अपने साथ हुई ठगी को लेकर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और इस बारे में शिकायत की है बाकी मोगरा क्षेत्र में रहने वाली सुमन खांडेकर ने बताया कि खुद को कांग्रेस सेवा दल को जिला अध्यक्ष बताने वाले प्रदीप पुराने ने सीसी रोड का काम दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार का अनुबंध किया। पौने 5 लाख का काम कराया और अब भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है। पीड़ित महिलाओं ने बताया कि वह बेरोजगार है और कथित नेता के बहकावे में आकर काम करने की हामी भर दी काम हो जाने के बाद जब पैसों की लेनदेन की बारी आई तब उन्हें इस ठगी का पता चला, पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कहा कि इस जालसाज पर उचित कार्यवाही करें, गौरतलब है कि कथित युवक पर पूर्व में भी धोखाधड़ी का आरोप बाल्को थाने में दर्ज हो चुका है
More Articles Like This
- Advertisement -







