
नमस्ते कोरबा :: कब तक हम सरकार के भरोसे रहेंगे हमारी कोई सुनवाई कहीं नहीं होगी इन विचारों के साथ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 23 कृष्णा नगर के युवाओं ने पहल करते हुए बस्ती की कई वर्ष पुराने बने हुए सड़कों की श्रमदान के माध्यम से मरम्मत शुरू की जिसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी थी,जिसमें वहां निवासरत लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, बस्ती वासियों की शिकायत पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने से परेशान होकर बस्ती के युवाओं ने सड़क की मरम्मत का बीड़ा खुद उठाते हुए श्रमदान के माध्यम से सड़क को आवागमन के अनुरूप बनाया, श्रमदान में मुख्य रूप से आशु,विकास,अमन,पप्पू,रोसन,छोटु,बिसु सोनु और बस्ती के छोटे बड़े सभी युवाओं का सहयोग रहा ,







