


गोढ़ी पहुंची कलेक्टर श्रीमती साहू, स्कूल, अस्पताल आंगनबाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण – आज कलेक्टर श्रीमती साहू ने गोढ़ी ग्राम पंचायत पहुंचकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र खड़ियापारा और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान ग्राम पंचायत भवन गोढ़ी में किसानों को पांच पावर स्पेयर पंप और पेट्रोल चलित एक सिंचाई पंप भी वितरित किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोढ़ी में प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रैक्टिकल के लिए जरूरी सामग्री की आपूर्ति में देरी पर नाराजगी व्यक्त की और अतिशीघ्र सभी जरूरी सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन की जर्जर स्थिति पर भी नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर बीईओ श्री संजय अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्रीमती साहू ने शाला भवन की मरम्मत के लिए तकनीकी निरीक्षण कर प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी आरईएस विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। खड़ियापारा आंगनबाड़ी केन्द्र में निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्रीमती साहू को पीने के पानी की समस्या की जानकारी मिली। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को आगंनबाड़ी केन्द्र में टंकी लगाकर पास ही स्थित नलकूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उपस्थित प्रभारी डाॅक्टर से दैनिक मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने वेलनेस सेंटर में बने भर्ती कक्ष और उपलब्ध जीवन रक्षक दवाईयों की भी जानकारी डाॅक्टरों से ली। कलेक्टर ने बिहानपारा में स्थापित सौर उर्जा चलित 12 स्टेजिंग नल-जल योजना का भी अवलोकन किया। इस योजना से 750 मीटर पाईप लाइन के माध्यम से बिहानपारा के 72 घरों में नल लगाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है।







