Saturday, July 19, 2025

कोरोना काल के उपरांत जिला जीपीएम में प्रारम्भ हुआ जनरल परेड,बल के अनुशासन के लिए परेड और ड्रिल सर्वोपरि-पुलिस अधीक्षक…

Must Read

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले का गठन के पश्चात पुलिस लाइन के संसाधनों की व्यवस्था की ही जा रही थी कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से मैदानी कार्य प्रभावित हुए और गति अवरुद्ध सी हो गई थी। उसके बाद सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए परेड, थानों के निरीक्षण आदि नही किये जाने का फैसला वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लिया गया था। अब जब सामान्य जन जीवन धीरे धीरे पटरी पर लौट रहा है तब पुलिस परेड ग्राउंड को तैयार करा कर शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक श्री त्रिलोक बंसल द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली गई और परेड का निरीक्षण किया गया।

गौरतलब है कि कोरोना काल के उपरांत यह जिले की पहली जनरल परेड है । हालांकि इसके बावजूद भी राष्ट्रीय पर्व पंद्रह अगस्त की कार्यवाही बेहद दुरुस्त तरीके से संपन्न हुई थी। सलामी के उपरांत एसपी ने परेड लाइन पर प्लाटूनों का निरीक्षण किया एवं अच्छे वेशभूषा वाले अधिकारी-कर्मचारी को उचित पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

पुलिस अधीक्षक ने स्वयं परेड के दौरान अधिकारियों- कर्मचारियों को शस्त्र ड्रिल और स्क्वायड ड्रील करवाकर देखा। प्लाटुनो को स्वयं ड्रील के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे साथ ही फोर्स को नियमित परेड के फायदे बताए और सभी को संबोधित करते हुए कहे कि पुलिस सबसे अलग है, इसके कायदे भी सबसे अलग है, अनुशासन सर्वोपरि है। वर्दी सबको नही मिलती, इसलिए शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने फिटनेस में रहने के लिए परेड जरूरी है, बल के अनुशासन के लिए परेड और ड्रिल सर्वोपरि हैं।

साथ ही वाहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों के रखरखाव, वाहनों का दुरुपयोग न हो इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश वाहन शाखा प्रभारी को दिए। परेड पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौरेला, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी पेंड्रा, सूबेदार, जिले के थानों, लाइन एवं यातायात शाखा के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता : सुमित जालान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल,उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन,शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल

 एमजेएम हॉस्पिटल का शुभारंभ कल,उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे उद्घाटन,शहर को मिलेगा अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल नमस्ते कोरबा | शहर की जनता...

More Articles Like This

- Advertisement -