नमस्ते कोरबा ::कोरबा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर वाधवानी जी का निधन हो गया। अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एनकेएच के आईसीयू में भर्ती किया गया ,चिकित्सक उनकी तीमारदारी में लगे थे लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था, रात लगभग 3:00 बजे डॉ वाधवानी ने इस असार संसार को अलविदा कह दिया। डॉक्टर वाधवानी के निधन की खबर से जो भी वाकिफ हो रहा है एक बार तो उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि डॉक्टर वाधवानी अब मुस्कुरा कर उनको प्यार से डांटते हुए उपचारित नहीं करेंगे। संभवत आज ही अपरान्ह 3:00 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा
More Articles Like This
- Advertisement -