कोरबा :- आज सुबह तकरीबन 10 बजे कुसमुण्डा खदान में कार्यरत ठेका कम्पनी NCPL (नारायणी) के केम्प में खड़ी ट्रक के केबिन से अचानक धुंवा उठने लगा, देखते ही देखते धुंवा भीषण आग में तब्दील हो गया, बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया हालाकि तब तक केबिन जलकर स्वाहा हो चुका था। वहीं आग लगी ट्रक के आसपास और ट्रकें खड़ी थी जिसमे आग की लपटें पँहुचने लगी, जिन्हें क्रेन के माध्यम से दूर किया गया। कई दिनों से खड़ी ट्रक में अचानक आग कैसे लग गयी इसकी अभी जानकारी नही मिली है।
More Articles Like This
- Advertisement -