नमस्ते कोरबा ब्रेकिंग :-: मामला है एसईसीएल रजगामार का जहां पर दिनांक 5/8/2021 को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का एक टेंडर निकाला गया जब टेंडर की जानकारी चाही गई तब पता चला कि उक्त टेंडर नंबर 280 का काम सब एरिया मेनेजर राजगामार के निर्देशानुसार टेंडर निकालने के पहले ही हो चुका था जिसकी जानकारी नाम न छापने की शर्त पर एक ठेकेदार ने दी, संबंधित विषय पर ट्रीटमेंट प्लांट के अधिकारी एचएन गुप्ता से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कबूल किया कि हमारे द्वारा एडवांस अति आवश्यक होने पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के टेंडर का काम करा दिया गया है,
पूरी तथ्यों की जानकारी से यह बात निकलकर सामने आ रही है की रजगामार सब एरिया के अधिकारी कितने निरंकुश हो चुके हैं एवं शासन के पैसों का दुरुपयोग करते हुए अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचा रहे हैं







