नमस्ते कोरबा: अपनी आक्रमक उत्पाद रणनीति पर आगे बढ़ते हुए मोटरसाइकिल स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकार्प ने नयी ‘‘हीरो पैशन एक्सटेक’’ पेश की है। नयी हीरो पैशन एक्सटेक स्टाइल, सुरक्षा, कनेक्टिविटी के साथ फूल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एसएमएस और कॉल अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, लो-फ्यूल इंडिकेटर, साइड स्टैण्ड, इंजन कट ऑफ जैसी खूबियां हैं। अपने सेगमेंट में पहले फीचर्स और पैशन ब्राण्ड का भरोसा और विश्वसनियता पैशन एक्सटेक को सेगमेंट में दूसरो से अलग बनाते हैं।लॉन्च के मौके पर उपस्थित ‘‘शांति हीरो जैलगांव एवं कोसाबाड़ी कोरबा’’ के डायरेक्टर रिशु अग्रवाल ने बताया अपने नये स्टाईल और नये नजरिए से पैशन एक्सटेक नई उम्र के बाईक सवारों को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसी के साथ यह अपने आधुनिक फीचर्स के साथ इस श्रेणी में नए मानदण्ड तय करेगी। हमारे एक्सटेक प्रॉडक्ट की रेंज, जिसमें स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक, ग्लैमर 125 एक्सटेक, प्लेजर प्लस 110 एक्सटेक और डेस्टिनी 125 एक्सटेक शामिल है। जो उपभोक्ताओं की ओर से काफी बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। हमें यह पूरी उम्मीद है कि पैशन एक्सटेक इस ट्रेण्ड को बरकरार रखेगी।
🙏हमारे समाचार को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें🙏