भूविस्थापितों की 14 सूत्रीय मांगों को लेकर संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने दिया ज्ञापन
एसईसीएल से प्रभावित,अधिग्रहित ग्रामों के भूविस्थापितों की मांगों को लेकर ऊर्जाधानी भूविस्थापित संगठन के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात कर अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया ।
जिसमें परियोजना व एरिया स्तर पर पुनर्वास समिति का गठन किया जाये,जिला खनिज न्यास निधि का प्रभावित ग्रामों के शिक्षा,स्वास्थ और रोजगार पर खर्च करे,सभी खातेदारों को रोजगार,चार गुना मुआवजा,और बेहतर पुनर्वास,बसाहट के लिऐ 10 डिसमिस जमीन व बसाहट के लिए 5 लाख बढोत्तरी कर भुगतान किया जाये, महिलाओं व युवाओं के लिऐ रोजगार कौशल उन्नयन की व्यवस्था कर स्थानीय उदघोगों में नियोजित करें,अधिग्रहण की तिथि को अंतिम मान कर बसाहट का निर्धारण किया जाये,जैसे अन्य विषयों पर मांग रखी गई । चर्चा उपरांत चेयरमैन अग्रवाल ने अस्वस्थ किया की मांगों का अवलोकन कर सार्थक समाधान कर पहल किया जाएगा ।







