Wednesday, October 15, 2025

उत्तर पुस्तिका वितरण के लिए छात्रों ने कुलसचिव के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Must Read
नमस्ते कोरबाअटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय की मुख्य परीक्षा 1 जून से प्रारंभ होनी है इस परीक्षा में नियमित , प्राइवेट , भूतपूर्व व पूरक छात्र – छात्राओं को परीक्षा देनी है । विश्विद्यालय के द्वारा उत्तरपुस्तिका का वितरण न करते हुई विद्यार्थियों को A4 साइज के पेपर का उपयोग करने को कहा गया है जबकि सभी विद्यार्थियों के द्वारा विश्विद्यालय को परीक्षा शुल्क जमा किया गया है । विश्विद्यालय के अधिकांश छात्र – छात्रायें ग्रामीण इलाकों से विश्विद्यालय की पढ़ाई करते है जहाँ स्थित स्टेशनरी दुकानों के संचालकों के द्वारा उत्तरपुस्तिका एवं A4 साइज का पेपर मन माने दामो पर दिया जा रहा है लेकिन lockdown की इस स्थिति में अधिकांश छात्र – छात्राओं के परिवारिक व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उत्तरपुस्तिका क्रय करने में असमर्थ है अतः इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये छात्र – छात्राओं को पृथक – पृथक समयावधि में 20-20 , 30-30 के समूह में बुलाकर उत्तरपुस्तिका वितरण करने की व्यवस्था की जाय जिससे कि किसी छात्र पर आर्थिक भार न हो । इस विषय की जानकारी देते हुई गवर्मेंट EVPG CLG की छात्रा प्रिया कौर के द्वारा छात्रों की सम्याओं का निराकरण करने की बात कही गई साथ ही । इस दौरान ABVV के छात्र रुपांक सिंह के द्वारा छात्रहित को ध्यान में रख कर छात्रों की समस्याओं का समाधान करने की बात रखी गई ।
विश्विद्यालय के द्वारा इस विषय को ध्यान में रखकर समस्याओ का समाधम करे ताकि किसी भी छात्र को विश्विद्यालय की परीक्षा देने में कठिनाई ना हो । इस विषय मे छात्रों के द्वारा कुलपति जी के नाम से कोरबा के कलेक्टर दफ्तर में ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन देने के दौरान कोरबा के लगभग सभी महाविद्यालय जैसे अग्रसेन महाविद्यालय , कमलानेहरू महाविद्यालय , मिनीमाता गर्ल्स clg , pg clg के 1-1 छात्र – छात्रायें जिनमे प्रिया कौर , गगनदीप सिंह , नितेश मिश्रा , राहुल श्रीवास , लीना खांडे , ओमकार , निशा , प्रकाश राठौर , करन सिंह , मुकेश दाश उपस्थित थे ज्ञापन देते समय भीड़ ना करते हुई साथ ही शोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुई ज्ञापन दिया गया ।
- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान

दीपावली पर कोरबा को रोशन करने के लिए मिट्टी के दिए अपनाकर बढ़ाएं कोरबा का मान नमस्ते कोरबा : दीवाली...

More Articles Like This

- Advertisement -