Friday, October 17, 2025

उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से तबाही, 100-150 लोगों के बहने की आशंका

Must Read

Namaste KORBA NEWS: उत्‍तराखंड के चमोली में नंदा देवी नेशनल पार्क के अंतर्गत कोर जोन में स्थित ग्लेशियर टूटने से तबाही मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैनी गांव के पास ऋषि गंगा तपोवन हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया है, जिससे नुकसान हो गया है। ग्लेशियर टूटने से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने एएनआई को बताया कि बाढ़ में 100 से 150 लोगों के बहने की आशंका है। इसमें कई मजदूरों भी शामिल हैं। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। एसडीआरएफ भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। प्रशासन ने हरिद्वार तक हाई अलर्ट जारी कर दिया है: जानकारी के मुताबिक, रैनी गांव के पास 24 मेगावाट का प्रोजेक्‍ट निर्माणाधीन था। ग्‍लेशि‍यर टूटने से नदी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। ऋषिकेश कोडियाला ईको टूरिज्म जोन में जल पुलिस और एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है। जल पुलिस के साथ आपदा प्रबंधन दल राफ्टिंग स्थलों पर पहुंच गया है। चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में नदी किनारे सभी सभी स्थानों पर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। वहीं, नदी किनारे बस्तियों में रहने वाले लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में ले जाने का आदेश जारी किया गया है।

ग्‍लेशि‍यर टूटने से नदी विकराल रूप ले चुकी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नदी का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि नदी अपने पूरे उफान पर है। वीडियो में दिख रहा है कि अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

तपोवन से लेकर हरिद्वार तक के सभी जिलों में अलर्ट

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धम अग्रवाल ने एक बयान में बताया कि सुबह पहाड़ से भारी मलबा, हिमखंड टूटकर आने से इन हाइड्रो प्रोजेक्ट के बैराज क्षतिग्रस्त हुए हैं। बाढ़ के खतरे को देखते हुए तपोवन से लेकर हरिद्वार तक के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों के किनारे के रास्ते बंद कर दिए गए हैं। उन्‍होंने बताया कि गंगा के किनारे के सभी कैंपों को खाली कराया जा रहा है।

सीएम ने किया ट्वीट- किसी भी तरह की अफवाह पर न दें ध्यान

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘चमोली जिले से एक आपदा का समाचार मिला है। जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।’

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -