नमस्ते कोरबा::गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व साकेत भवन से लौटते हुए वार्ड क्रमांक 24 महाराणा प्रताप नगर की पार्षद श्रीमती आशा जयसवाल के पति राम प्रकाश जयसवाल को अज्ञात युवकों ने चाकू से घायल कर दिया था मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस कप्तान ने अलग-अलग तीन टीमों की का गठन कर सुलझाने का प्रयास शुरू किया थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक दुर्गेश शर्मा स्वयं अपनी टीम के साथ मैदानी स्तर पर लगे हुए थे लगभग 50 सीसीटीवी के फुटेज खंगालने पर तथा मुखबीर से सूचना मिलने पर रायपुर एवं दुर्ग से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों में मुख्य रूप से रौनक शर्मा ,प्रकाश, रिकेश है तीनों आरोपी उसी वार्ड के निवासी हैं जिनका वार्ड पार्षद से पुराना विवाद चल रहा था उसी का बदला लेने के लिए जिन्होंने मिलकर इस घटना को अंजाम दियानमस्ते कोरबा के लिए निखिल शर्मा की रिपोर्ट