
नमस्ते कोरबा :-: पद्मश्री प्राप्त करने के बाद फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के द्वारा देश की आजादी के सम्बंध में दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा पूरे देश मे हो रही है वही आम जनता एवँ राजनीतिक पार्टियों में इस बयान को लेकर खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है यही वजह है कि कंगना रनौत के खिलाफ कार्यवाही करने को लेकर देश के कई राज्यो में मांग की गई है वही अब इसी मामले को लेकर महिला कांग्रेस ने भी मोर्चा संभाल लिया है और जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी के नेतृत्व में रामपुर चौकी थाना प्रभारी के नाम कंगना रनौत के खिलाफ देशद्रोह एवँ कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है,सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि भारत के सर्वोच्च पुरुस्कारों में से एक पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित होने के बाद भी जिस तरह से फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का जो बयान आया है वह बेहद ही आपत्तिजनक और खराब था यह शालीनता,गरिमा और मर्यादा की भी अवहेलना करता है,इससे ये भी पता चलता है कि विचाराधीन महिला को जिस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है उसके लिए भी उनके मन में कोई सम्मान नही है ऐसे में हम उनके इस कृत्य की निंदा करते हुए उनके खिलाफ(राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम 1971)के तहत सुश्री रनौत के इस शर्मनाक कृत्य के खिलाफ महिला कांग्रेस आपत्ति दर्ज करते हुए सुश्री रनौत पर प्राथमिकी दर्ज हो इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी ने कहा कि जिस तरह से फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर टिप्पणी की है वह देश के हजारों लाखों शहीदों का अपमान है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर भारत देश को आजाद कराया है ऐसे शहीदों का अपमान किसी भी रूप में बर्दास्त नही किया जाएगा आज हमने कंगना रनौत के इस आपत्तिजनक बयान के खिलाफ थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपा है और महिला कांग्रेस के द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी,मनीषा अग्रवाल, सीमा उपाध्याय,गौरी चौहान, शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत मुन्नी नायक,गीता महंत सहित अन्य महिलाएं मौजूद रही,