Tuesday, July 1, 2025

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया जा रहा रक्तदान शिविर का आयोजन

Must Read

नमस्ते कोरबा ,17 सितंबर 2022 को शांतिदूत, युग प्रधान,आचार्य श्री महाश्रमण जी के आशीर्वाद से अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ने अपने 58 के स्थापना दिवस पर रक्तदान का महा अभियान विश्वभर में आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ के 33 जिलों में, 80+ रक्तदान शिविरों का आयोजन करा जा रहा है। यह आयोजन संपूर्ण भारतवर्ष में 2000+ शिविरों के माध्यम से 600 से ज्यादा शहरों और 40 देशों में संपन्न होगा।

वर्ष 2020 अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 55000+ यूनिट रक्तदान 2000 प्लाज्मा दान करवाया गया, और पूरे भारतवर्ष में 200 से अधिक शिविरों का आयोजन किया गया था। इसमें समाज के सभी वर्गों ने, और 500 से अधिक NGO ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के इस रक्तदान के महा अभियान को 1. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड 2. एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड 3. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इस संस्था को विश्व की सर्वाधिक रक्तदाता संस्था का श्री गौरवमय स्थान प्राप्त है। रक्त का अन्य कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल मानव शरीर से ही संभव है। यही कारण है।कि रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है।

यह दान धर्म, जाति संप्रदाय से ऊपर है। आइए रक्तदान को बनाइये एक अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान| कोरबा जैन समाज द्वारा यह कार्यक्रम संचलित किया जा रहा है।सभी कोरबा स्थित समाज के परिष्ठ सदस्यों से आग्रह है की इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित करने में मदद करे।यह कार्यक्रम कोरबा में 10 जगह पर किया जा रहा है:

1 जैन भवन पुराना बस स्टैंड2- टैगोर उद्यान टी.पी नगर3- जैन मंदिर बुधवारफेस निहारिका5- सेक्टर 5 बाल्को6- एन सी एच हॉस्पिटल दिपका7- सामुदायिक भवन द8- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र9- भारत भवन 10- प्राथमिक स्वास्थ्यति नगर राजमामारप्रेस वार्ता में उपस्थित गौरव जैन,अनुराग जैन, हर्ष गुप्ता, प्रतीक जैन, रोहित जैन ,अनुव्रत जैन, अनुराग दुग्गड़ , और पारस जैन उपस्थित थे,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -