नमस्ते कोरबा :- बुधवार को शहर के विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया था. जहां मंत्री जयसिंह अग्रवाल मैदानी अमले पर सवाल खड़े किए और कहा कि उच्च अधिकारियों के दबाव में एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी स्तर के कर्मचारी, अधिकारी गलत काम कर जाते हैं. यदि ऐसी शिकायत मिली तो उनको अंजाम भुगतना होगा.
मंच से नीचे उतरने के बाद मीडिया से मुखातिब हो मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि “इंदिरा गांधी जब देश की प्रधानमंत्री थी. तब उन्होंने पट्टा बांटने का काम शुरू किया था.अब यह छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना है.राजस्व अमले को अपने मूल काम पर फोकस करना चाहिए उन्हें भटकना नहीं चाहिए. उच्चाधिकारियों के दबाव में कई बार एसडीएम, तहसीलदार और पटवारी जैसे अधिकारी कर्मचारी भटक जाते हैं. वह काम कर रहे हैं, तो पेंडेंसी क्यों है? जनता के काम पेंडिंग नहीं होने चाहिए. कुछ लोग गलत रास्ते पर चले गए हैं, उन्हें मैंने समझाईश दी है कि, वह सही रास्ते पर आ जाएं. यदि कोई गलत काम करते हुए पाए गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.







