
नमस्ते कोरबा :-: कोसाबाड़ी जोन के सबसे समृद्ध दो ऐसे वार्ड है जहां टैक्स के नाम पर नगर निगम की अच्छी खासी कमाई होती है लेकिन नगर निगम के अधिकारियों की उपेक्षा का शिकार वार्ड के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान है शिवाजी नगर एवं पंडित रविशंकर नगर वार्ड से निवासी जहां राज्य सरकार और जिले के राजस्व मंत्री कोरबा के विकास के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं वही नगर निगम में बैठे अधिकारी अपने कर्तव्यों के पालन में कोताही बरत रहे हैं, इन दोनों वार्डो में सड़क नाली एवं सिवरेज की समस्या विकराल रूप धारण की हुई है, समस्या विगत कई वर्षों से विद्यमान है जिसकी लिखित शिकायत दोनों वार्ड के पार्षदों द्वारा अनेकों बार नगर निगम में की गई है ऐसा नहीं है कि नगर निगम के अधिकारी व इंजीनियर इन वार्डों में भ्रमण पर नहीं आते. स्थलों का मुआयना करने के पश्चात केवल आश्वासन ही मिल रहा है पार्षदों की माने तो अनेकों बार इन वार्डों की सड़क व नाली का स्टीमेट बनाकर कार्य आगे बढ़ाने की बात कही जाती है लेकिन यहां के कार्यों में कहां रुकावट आती है वह निगम के अधिकारी ही जाने,आपको बता दें कि शिवाजी नगर के वार्ड पार्षद सत्ताधारी दल में एम आई सी के सदस्य भी हैं एवं पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में निर्दलीय पार्षद चयनित हैं यहां के लोगों की उपेक्षा आगे आने वाले चुनावों पर काफी प्रभाव डाल सकती है,