
नमस्ते कोरबा: कोरबा पुलिस लाइन में आज नगर सैनिक एवं होमगार्ड के जवानों ने अपने मृत साथी को शासन के द्वारा उचित मुआवजा दिलाने के लिए एक दिवसीय हड़ताल किया नगर सैनिकों ने बताया कि उनके कमांडेड द्वारा दूसरे जिलों में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है जहां ने अपने साधन से आना जाना पड़ता है बताया कि इनका एक साथी योगेश पैकरा जो रायपुर में कार्यरत था छुट्टी लेकर वापस कोरबा आ रहा था जिनके सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई नगर सैनिक कमांडेंट द्वारा उनके दाह संस्कार में भी जाना उचित नहीं समझा गया जिनसे बाकी नगर से निगम में काफी रोष व्याप्त है इनकी मांग है कि दूसरे जिलों में लगाई जाने वाली ड्यूटी तत्काल बंद की जाए एवं दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर अभी जो डेढ़ लाख का मुआवजा मिलता है उस 10 लाख तक पीड़ित परिवार को मिले गौरतलब है कि मृत योगेंद्र पैकरा की एक 4 वर्षीय पुत्री भी है शासन द्वारा मुआवजा नहीं मिलने पर इस बच्ची का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा