
नमस्ते कोरबा (निखिल शर्मा):- जिले में नियम कानूनों की किस प्रकार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और जिस प्रकार सारे नियम कानून को ताक में रख कर बिना तिरपाल ढंके राखड़ परिवहन हो रहा है, ऐसा लग रहा है कि सार्वजनिक उपक्रमों को जिला प्रशासन का भय नहीं रहा क्योंकि जिला मुख्यालय,नगर निगम,एस पी कार्यालय से मात्र 500 मीटर दूर डेंगुर नाला के पास नो एंट्री होते हुए भी धड़ल्ले से राखड़ परिवहन करने वाले भारी वाहन बिना तिरपाल ढंके राखड़ उड़ाते कानून को ठेंगा दिखा रहे है। इस अवैध कार्यों को रोकने वाले सभी संबंधित विभाग मौन,कोई कार्यवाही नही। पर्यावरण विभाग के सूत्रों ने बताया कि राख परिवहन की अनुमति दी गई है लेकिन उसके लिए अनेक नियम कानून बनाए गए हैं, परंतु सड़कों पर दौड़ रहे इन वाहनों को देखकर ऐसा लगता है कि इनके लिए प्रशासन का नियम कोई मायने नहीं रखता, सुना है 1 जून के आस पास कोरबा जिले को राख से मुक्ति दिलाने एनजीटी की टीम जांच करने आ रहे है। परंतु अभी की स्थितियों को देखकर सही कहा गया है संया भये कोतवाल तो डर काहे का।








