Saturday, November 8, 2025

*रेलवे विभाग के लिए कोरबा बना केवल राजस्व अर्जित करने का जरिया,यात्री सुविधाओं से कोई सरोकार नहीं*

Must Read

कोरबा में रेलवे राजस्व अर्जित करने में जुटा हुआ है जिसे देश को सर्वाधिक राजस्व मिलता है। रेलवे को यात्री समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। जिले के रिजर्वेशन काउंटर में 10 में से 6 पंखे गायब ,टूटी कुर्सियां ,पसीने से तर बतर होकर सिंगल काउंटर में यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराते यात्री। दो रिजर्वेशन फार्म मांगने असुविधा पर एतराज जताने पर मिलती है फटकार । यहां रेलवे को सिर्फ और सिर्फ अपने राजस्व (कमाई) से मतलब यात्रियों की समस्याओं से नहीं है कोई सरोकार ।

यह नजारा कहीं और का नहीं देश को कोयला ढुलाई से सर्वाधिक राजस्व देकर कई राज्यों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने वाला कोरबा की तस्वीर है। जहां की जनता न केवल यात्री ट्रेनों के लिए संघर्षरत है वरन जो ट्रेन की सुविधा मिल रही उसमें यात्रा के लिए भी आरक्षण केंद्रों में भीषण गर्मी में टिकट बुक कराने तर बतर हो रही है। शनिवार को दोपहर 12 .30 बजे जब आरक्षण केंद्र का जायजा लेने पहुंची तो नजारा हैरान कर देने वाला नजर आया। आरक्षण केंद्र में गंदगी पसरी थी। न जाने कब झाड़ू लगी हो। 10 में से 6 पंखे गायब हैं। उनमें से 4 पंखे जो बुकिंग काउंटर एक व दो के पास लगे थे वो गायब थे। लोगों के बैठने तक के लिए जगह नहीं थी। यहीं नहीं रेलवे दो काउंटर को अलग अलग समय पर आरक्षण के लिए तय कर रखी है। खिंडकी क्रमांक 1 प्रातः 8 बजे से दोपहर 2.45 बजे एवं 3 बजे से रात 10 बजे तक आरक्षण के लिए खुला रहता है। इस बीच दोपहर 12 से 12.20 बजे एवं शाम 5 से 5.20 बजे तक चाय अवकाश रहता है। इसी तरह खिंडकी क्रमांक 2 प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे एवं शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक ,रविवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आरक्षण के लिए खुला रहता है।

इस बीच दोपहर 12 से 12.20 बजे तक चाय अवकाश रहता है। दोनों रिजर्वेशन काउंटर एक साथ नहीं खुलने का खामियाजा गर्मी में टिकट बुक कराने आने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा। पिक सीजन होने की वजह से लंबी दूरी की यात्रा के लिए आरक्षण के लिए घण्टों लाइन में लगनी पड़ रही। पंखे नहीं होने की वजह से लाइन में पसीने से तर बतर होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। यही नहीं जब बुकिंग काउंटर पर यात्री पहुंचे तो उन्हें सिर्फ एक फार्म ही उपलब्ध कराया गया। उसके लिए भी उन्हें कई मर्तबा आवाज देनी पड़ी। एक से अधिक फार्म की मांग करने वालों को बाहर से फ़ोटो कॉपी करा लेने की सलाह दी गई। हद तो तब हो जाती है जब एक व्यक्ति एक से अधिक जगह की यात्रा के लिए एक से अधिक फार्म भरकर घण्टों कतार में खड़ा होकर काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें एक फार्म में ही टिकट बुक करने के नियमों का हवाला देकर पुनः कतार में लगकर आने की सलाह दी गई। इसके पीछे रेलवे अपने नियमों का भले हवाला दे जनता बेहद परेशान दिखी। कोरबा के एआरएम मीडिया द्वारा अव्यवस्था की सूचना दिए जाने के बाद भी सुध नहीं ले रहे। अगर जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो आरक्षण केंद्रों में ही किसी दिन कर्मियों को जनाक्रोश का सामना करना पड़ जाएगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -