नमस्ते कोरबा :- कोरबा शहर से लगे एवं कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतामढ़ी स्थित मोतीसागर पारा रेत घाट में प्रतिबंध के बाद भी शनिवार को रात के वक्त बेरियर खोलकर 8 से 10 वाहनों को उतारा गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक टीपर और ट्रैक्टर वाहनों को नदी घाट में ले जाकर रेत खनन का कार्य कराया जा रहा है। इस तरह के कार्य को संरक्षण देने वालों के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए रेत के दूसरे कारोबारियों ने कहा है कि क्या प्रतिबंध इनके लिए लागू नहीं होता? बता दें कि 2 दिन पहले ही गेरवा घाट से रात के वक्त रेत की चोरी कर ला रहे तीन ट्रैक्टरों को नायब तहसीलदार श्री सिदार ने पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है लेकिन सीतामढ़ी को विशेष छूट दी जा रही है। आज शासकीय अवकाश के दिन यहां वाहन उतारा गया है जब प्रायः सभी बड़े अधिकारी छुट्टी में हैं। रविवार को भी अवैध खनन की योजना है। अपेक्षित और सख्त कार्रवाई के अभाव में उस समय भी नदी से रेत निकाली जा रही है जब एनजीटी ने पर्यावरणीय कारणों से रेत के खनन पर पाबंदी लगाई है। यह प्रतिबंध 15 जून से लागू है। वैसे बता दें कि मोतीसागर पारा रेत घाट का ठेका खत्म हो चुका है और यह अब पूरी तरह से शासकीय संपत्ति है जिसके सुरक्षा की जिम्मेदारी नगर निगम, जिला प्रशासन, माइनिंग और पुलिस की है।
https://youtu.be/_6m3E_lVj-U*हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें*







