Thursday, July 17, 2025

*राजस्व मंत्री ने किया वार्ड क्र. 27 में 21 लाख 22 हजार रूपये के विकास कार्य का भूमिपूजन* 

Must Read

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नगर निगम कोरबा के वार्ड क्र. 27 में 21 लाख 22 हजार रूपये की लागत से किए जाने वाले विकास कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण एवं पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ कराया।नगर पालिक निगम केरबा द्वारा पं.रविशंकर शुक्ल जोनांतर्गत वार्ड क्र. 27 में 21 लाख 22 हजार रूपये की लागत से सीमेंट कांक्रीट सड़क एवं नाली निर्माण कार्य कराया जाना हैं। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में उक्त विकास कार्य का भूमिपूजन किया, उन्होने शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया, पूजा अर्चना की तथा कार्य का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौ राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, मेयर इन काउंसिल सदस्यगण, पार्षद व एल्डरमेनगण आदि उपस्थित थे। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा समयसीमा में कार्य को पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों से भेंट कर सीधी चर्चा की, उनकी विकास संबंधी आवश्यकताओं व समस्याओं की जानकारी ली तथा इनके निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।भूमिपूजन कार्यक्रम के अवसर पर एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, फूलचंद सोनवानी, वार्ड पार्षद राजेन्द्र सूर्यवंशी, पूर्व पार्षद सीताराम चौहान, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ठाकुर अवधेश सिंह, अरूण यादव, वसंत चौहान, सियाराम, विजय तिर्की, लक्ष्मण लहरे, विजय आदिले, मूलचंद आजाद, धनंजय चन्दू  आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,820SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा रहे हैं एक दूसरे पर...

बारिश शुरू होते ही शहर के सड़कों से आने लगी बजरी बाहर,जगह-जगह बने गड्ढे,लोगों को चलना हुआ मुश्किल,नेता लगा...

More Articles Like This

- Advertisement -