नमस्ते कोरबा :- बहादुर राहुल साहू के रेस्क्यू ऑपरेशन में भूमिका निभाने वाली टीमों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चाम्पा के पिहरीद में बोरवेल में गिरे बालक राहुल साहू को बचाने के लिए चलाए गए सफल आपरेशन की रेस्कयू टीम के जांबांजों को अपने निवास कार्यालय में सम्मानित किए। जहरीला सांप और मेढ़क भी बोरवेल के अंदर था। दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक रसेल वाइपर मासूम राहुल के शरीर में रेंग रहा था। इस बात का खुलासा खुद जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास में ‘राहुल साहू बचाव दल’ के सम्मान समारोह में पहुंचे। जांजगीर-चांपा के कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला कार्यक्रम को सम्बोधित किए। पूरे रेस्क्यू अभियान की दी जानकारी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल को सकुशल निकालना है। जहरीला सांप भी था बोरवेल के अंदर। राहुल को हर हाल में बाहर निकलना है, भारत में उपलब्ध संसाधन उपलब्ध कराएंगे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। बचाव दल के रास्ते में अनेक कठिनाइयां आई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लगातार बचाव कार्य का अपडेट लेते रहे। बचाव कार्य के दौरान आसपास के गांव वालों ने आगे बढ़कर दल का सहयोग किया। बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी – इस अभियान ने साबित कर दिखाया कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, हम लगातार एक-दुसरे से बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने राहुल की दादी से वादा किया था कि हम तुम्हारे नाती को वापस लायेंगे, इसी वादे से हमें भी हिम्मत मिली।
मुख्यमंत्री ने कहा की चुनौती बहुत बड़ी थी पर हिम्मत और जोश में कोई कमी नही थी। जैसे ही सूचना मिली सारी टीम, जो भी एक्सपर्ट थे सभी को सूचना दी गई। 5 दिन तक लगातार 24 घण्टे काम करते हुए आप थके नहीं। जहां आवश्यकता थी वो सारे लोग उपस्थित रहे ,मशीनरी उपलब्ध होती गयी। नजरुल एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को बचाने में मदद की। राहुल की पढ़ाई, लिखाई एवं उसके चिकित्सा की पूरी व्यवस्था राज्य शासन द्वारा निर्वहन किया जाएगा।








