
रायगढ़। जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर दक्षिण की ओर ओडिसा सीमा से डेढ़ किमी पहले कोंडपाली एवं एनटीपीसी लारा के मध्य स्थित मां बिंजाटी पल्हीन मंदिर परिसर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि महोत्सव जोर-शोर से मनाया गया। दशमीं को विजयादशमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के युवा समाजसेवी व सांस्कृतिक कला मंच के संयोजक महावीर अग्रवाल थे, जिनके हाथों 30 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। करीब 5 हजार की भीड़ को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने आयोजन समिति के सदस्यों की तारीफ करते हुए सभी को नवरात्रि व दशहरा पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि एक ओर नवरात्रि का पर्व हमें शक्ति व ऊर्जा प्रदान करता है, तो दूसरी ओर दशहरा असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस दिन हम संकल्प लें कि अपने अंदर की सारी बुराइयों को जला दें और अच्छाई का रास्ता चुनें। आयोजन समिति के सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि मां बिंजाटी पल्हीन मंदिर विगत बारह वर्षों से नवरात्रि के साथ साथ विजयादशमी पर रावण दहन का कार्यक्रम किया जाता है। इस वर्ष 30 फीट के रावण के पुतले का दहन महावीर अग्रवाल के हाथों किया गया, जिसका निर्माण ललित बाघ एवं शेख याकूब मोहम्मद द्वारा किया गया था।

नवरात्रि के दौरान प्रत्येक रात्रि अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ अन्य राज्यों के कलाकारों ने प्रस्तुति दी। इनमें पद्मश्री से सम्मानित डॉ. हलधर नाग भी शामिल थे। सभी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद अंचल वासियों के सहयोग से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें कोंडपाली, एनटीपीसी लारा, छोटे हल्दी, ककई मुहान, त्रिभौना, तरड़ा, कथानि, बासन पाली, महलोई, देवालसुरा, झिलंगितार, लोहाखान, अरमुदा, कांडागढ़, छपोरा, केशाई पाली के ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।
इस पर्व पर सक्रिय रूप से सेवा भावना के साथ समिति के सदस्य गण कार्यरत रहे। इनमें राजेश गुप्ता त्रिभौना, गोविंद गुप्ता लारा, बोधलल गुप्ता हल्दी, मुक्ति गुप्ता हल्दी, अविनाश गुप्ता कोंडपाली, राधे श्याम गुप्ता कोंडपाली, शेष कुमार गुप्ता कोंडपाली, स्वयंवर चौहान कोंडपली, नकुल गुप्ता कोंडपाली, सुरेंद्र गुप्ता , कोंडपाली गोविंद गुप्ता छोटे हल्दी, गोपाल गुप्ता छोटे हल्दी , रवि गुप्ता हल्दी, राजकुमार सेठ त्रिभोना बोधराम गुप्ता तरदा दसरथ चौहान कठानी, राजाराम राजपूत, विरांची राजपूत,कोंडपाली विजय गुप्ता कोंडपाली कलाचंद गुप्ता, नारद गुप्ता, शंकरशन गुप्ता, परशुराम सरल श्रीवास गुप्ता, भीष्म सेठ ठंडा राम सेठ, सूरज गुप्ता, असवीन गुप्ता, आनंद गुप्ता, रंजीत गुप्ता, जयमंगल सिंह राजपूत, कीर्तन पाव, प्रदीप भोई, संजय मेहर, अनिल पाव, बाबाजी गुप्ता, वरुण निषाद, सरोज गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।

रामलीला का हुआ मंचनदशहरे पर्व पर मंदिर परिसर में रामलीला का मंचन भी किया गया, जिसमें गांव के बच्चों ने राम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमानजी, रावण सहित अन्य पात्रों की भूमिका निभाई। रामलीला में सहभागिता निभाने वालों में धोबाराम सरल, बृजलाल बारीक, हरिहर गुप्ता, पंकज गुप्ता, अवधूत चौहान, संकूराम गड़तिया एवं प्राथमिक शाला कोंडपाली के विद्यार्थी शामिल थे। इनकी प्रस्तुति को अतिथियों के साथ गांववालों की भरपूर सराहना मिली। —