Saturday, November 8, 2025

*मध्य प्रदेश से आए लोगों द्वारा अनाथ बच्चों के नाम से हो रही थी चंदा वसूली,कॉलोनी वासियों के विरोध पर पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप*

Must Read

नमस्ते कोरबा :- मामला रामपुर चौकी के अंतर्गत आने वाले कॉलोनी डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर का है, जहां पर आज सुबह कुछ महिलाएं और एक युवक के द्वारा घर घर जाकर अनाथ बच्चों के नाम पर चंदा मांगा जा रहा था,कॉलोनी के लोगों द्वारा जब इनके संस्था के बारे में जानकारी मांगी गई तब इन्होंने गोलमोल जवाब देना शुरू किया जिस पर कॉलोनी वासियों द्वारा पार्षद प्रतिनिधि को जानकारी दी गई, पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा तत्काल इसकी सूचना रामपुर चौकी और टीम 112 को दी गई जिस पर 112 के सदस्यों द्वारा मौके पर पहुंचकर जब उनके कागजात की जांच पड़ताल की गई तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा, जिस पर चंदा वसूली करने वाले महिलाओं से पूछा गया तो वह कभी अपना पता उज्जैन बताएं और कभी विदिशा, कॉलोनी वासियों की शिकायत पर 112 की टीम द्वारा इन्हें अपने साथ रामपुर चौकी लाया गया है जिस पर पुलिस अब आगे की कार्यवाही करेगी,

लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ कर चंदा उगाही करने वालों पर हो कार्यवाही

डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर के लोगों का कहना था कि ऐसे लोगों पर पुलिस को निश्चित कार्यवाही करनी चाहिए जो लोगों की भावनाओं से खेल कर अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं, आपको बता दें कि यह महिलाएं सुबह 10 बजे के बाद ही घरों पर जाकर चंदा उगाही कर रही थी,क्योंकि उस समय अधिकांश घरों में कोई पुरुष नहीं रहता और महिलाएं भावनाओं में आकर इन्हें चंदा देती हैं,

*बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाता है मकान किराए पर*

कुछ दिनों पूर्व पुलिस प्रशासन के द्वारा शहर में सभी मकान मालिकों को निर्देशित किया गया था कि अपने किरायेदारों का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं लेकिन अब यह मामला ठंडा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि ताजा मामले में महिलाओं ने अपना ठिकाना पुरानी बस्ती को बताया जोकि कोतवाली थाना के अंतर्गत आता है, जहां पर उन्होंने अपना पुलिस वेरिफिकेशन कराना मुनासिब नहीं समझा और विगत 10 दिनों से शहर के अन्य हिस्सों में मानव कल्याण समाज संस्था नाम से चंदा उगाही कर रही है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो 

एनएच-130 पर सड़क हादसा : बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत,देखें हादसे का लाइव वीडियो नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -