नमस्ते कोरबा :- कोरबा के बुधवारी बाजार स्थित सर्कस मैदान में चल रहे मौज मेला में विगत कई दिनों से भारी भीड़ हो रही है, आज भी कोरबा की जनता मेले में लगे झूलों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर झूलों का आनंद ले रही थी,
मेले में विभिन्न प्रकार के झूले आए हुए हैं जिनमें एक झूले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ तकनीकी कमियों की वजह से झूला हवा में लटक गया और उसमें बैठे लोग चीख-पुकार मचाने लगे,
मेला प्रबंधन के द्वारा रस्सियों के सहारे से काफी मशक्कत के बाद झूला को सीधा किया गया उसके बाद उसमें बैठे लोगों ने राहत की सांस ली, मेले में जिस हिसाब से भीड़ उमड़ रही रही है हमने पहले भी मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया था जिस पर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया,







