नमस्ते कोरबा :- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने प्रदेशवासियों को महत्वपूर्ण संदेश देते हुए कहा कि, कोरोना के प्रति सावधान होकर संक्रमण को नियंत्रित रखने का समय आ गया है। पिछले कुछ समय से देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के बाद पुनः संक्रमण बढ़ता दिख रहा है। बढ़ते संक्रमण के साथ ही लोगों में कोरोना के प्रति सजगता में कमी आई है।सार्वजनिक जगहों पर सावधानी नहीं बरती जा रही है। मैं पुनः अपील करना चाहूंगा कि हम सब सजगता से पूरी सावधानी बरतते हुए आम स्थलों में शारीरिक दूरी एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। और टेस्टिंग से परहेज़ न करें।

प्रदेश में 15 जून को 13 जिला महासमुंद एवं बलरामपुर से 01 01, बलौदाबाजार, रायगढ़, सरगुजा एवं कोरिया से 02-02, बेमेतरा, कबीरधाम एवं बिलासपुर से 03-03, कोरबा से 04, राजनांदगांव से 06, दुर्ग से 10, रायपुर से 19 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। प्रदेश में आज 08 जिले धमतरी, गरियाबंद, मुंगेली, कोंडागांव, दंतेवाड़ा सुकमा, नारायणपुर एवं बीजापुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।







